प्रकाश नार्थ सूर्य षष्ठी व्रत के चार दिनों का महापर्व महोत्सव भोग वितरण कर संपन्न हुआ सुबोध झा

Spread the love


जमशेदपुर 28 अक्टूबर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रत धारीयों के लिए सेवा शिविर लगाकर 25 अक्टूबर से निशुल्क लौकी वितरण सूप फल पूजा सामग्री वितरण के बाद 28 अक्टूबर को प्रातः सूर्य देव को अर्ग देने के बाद छठ व्रत धारीयो एवं श्रद्धालुओं के लिए बागबेड़ा में भोग स्वरूप गरम-गरम आलू चप, पकौड़ी, और ब्रेड चप छठ व्रतधारियों के बीच निशुल्क वितरण किया गया समिति के प्रमुख सदस्य मिठू कुमार कार्तिक कुमार झा गौरव साहू विनोद राम अमन कुमार उमंग कुमार वंश कुमार यश अग्रहरि सौरभ कुमार घोष राजकुमार ने विशेष योगदान देकर छठ व्रतधारियों के बीच सेवा प्रदान किया, बागबेड़ा बड़ौदा घाट में कुछ छठ व्रत धारीयो के सामग्री गिरे एवं छूटे हुए है जो समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के पास व्रत धारियों ने लाकर जमा किया है जिनका भी हो 983 5564205 एवं 8210 637317 नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं, प्रमुख सामग्री एक छोटा मोबाइल, दो लोटा, एक तौलिया ,एक गिलास, तीन चाबी के गुच्छे, एक बिछिया, हमारे पास से प्राप्त कर सकते हैं स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट जाने वाले मुख्य सड़क पर सैकड़ो सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सहायता शिविर लगाकर छठ व्रत धारियों को सेवा प्रदान की गई भाजपा के सहायता शिविर मैं डॉक्टर मीरा मुंडा पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार, ने अपना योगदान दिया और भी सभी प्रमुख संस्थाओं द्वारा सहायता शिविर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नव युवक समिति, न्यू सनराइज क्लब, शक्ति कल्ब, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के सभी मैदान में कृत्रिम छठ घाट का भी निर्माण किया गया है, जहां काफी संख्या में छठ व्रत धारी ने छठ पर्व धूमधाम से मनाया सभी घाट एवं सहायता शिवीर में विभिन्न प्रकार की व्यवस्था सहायता स्वरूप की गई किसी के माध्यम से पानी की व्यवस्था किसी के माध्यम से चाय की व्यवस्था खीर की व्यवस्था भोग के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था बिस्कुट की व्यवस्था चाय कॉफी ठंडा पूजा सामग्री जैसे बड़े पैमाने पर महापर्व के रूप में सभी संस्थाओं के द्वारा उल्लास के साथ मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *