
जमशेदपुर के घाटशीला उप चुनाव मे कुड़मी महतो समाज ने वोट बहिष्कार का एलान कर दिया है, कुड़मी महतो समाज के द्वारा अपने लंबित मांगो को लेकर इस बार घातशील उप चुनाव मे वोट बहिस्कार का एलान किया हैँ, समाज के नेता अमित महतो ने कहा की विगत 75 वर्षो से कुड़मी महतो समाज अपने अधिकार को लेकर आंदोलन कर रहा हैँ लेकिन विगत 75 वर्षो मे न ही राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इनके मांगो पर गौर नहीं किया, उन्होंने कहा की कुड़मी समाज को किसी कारण वस वर्ष 1950 मे कुड़मी समाज को पिछडी जनजाति से बाहर कर दिया और तब से लेकर अब तक 75 वर्ष हो गये लेकिन अब तक कुड़मी समाज को वापस पिछडी जनजाति मे शामिल नहीं किया गया हैँ, इसके खिलाफ लगातार कुड़मी समाज रेल रोको आंदोलन कर रहा हैँ , उन्होने कहा की इस बार घाटशीला उप चुनाव से पूर्व अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार समाज के लोगों के साथ सकारात्मक वार्ता एवं लिखित आश्वाशन नहीं देती हैँ तो मजबूरन कुड़मी महतो समाज को घाटशीला उप चुनाव मे वोट का बहिस्कार करना पड़ेगा, अगर सरकार सकारात्मक वार्ता करेगी तब जा कर वोट किया जाएगा, उन्होंने कहा सरकार उनकी एक भी मांग पर लिखित आश्वासन देगी तब उप चुनाव मे समाज वोट करेगा।
