
चांडिल के शहरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट में सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान नदी में पिता पुत्र समेत तिन लोग डुब गया। घटना के बाद स्थानीय गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। सोमवार शाम को ही आर्यन यादव का शव को बरामद कर लिया गया। जबकि दो लोगों का शव को मंगलवार को बाहर निकाला गया। आदित्यपुर के रायडीह बस्ती वार्ड नंबर 28 के 42 वर्षीय संजय यादव अपने बेटा 19 वर्षीय प्रतीक कुमार यादव के साथ छठ घाट पर पूजा करने पहुंचे थे। इसी दौरान डिमना बस्ती निवासी 14 वर्षीय आर्यन यादव भी नदी में नहाने उतरा, जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई। चांडिल पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ सहित प्रशासन की टीम मौजूद थे। घटना के बाद ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो, पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो शहरबेड़ा छठ घाट पहुंचकर मामले का जायजा लिया एवं मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। विधायक ने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
