श्री श्याम सेवा समिति का 84 वां मासिक कीर्तन का होगा आयोजन।

Spread the love

चांडिल श्री श्याम सेवा समिति चांडिल का 84 वां मासिक कीर्तन कार्तिक एकादशी के दिन चांडिल डैम रोड स्थित रानी सती मंदिर में धूम धाम के साथ किया जाएगा। जिसमें बंगाल के कारीगरों द्वारा फूलों का सिंगार से पूरे मंदिर को सजाया जायेगा। विशेष आकर्षण का केंद्र बाबा का सिंगार होगा, बाबा का शीश सूरजगढ़ से चांडिल आयेगा सूरजगढ़ वो पवन धरती है जिसका निशान खाटू श्याम मंदिर के शीर्ष में केवल सूरजगढ़ का निशान लगाया जाता है। कलकत्ता से आए हुए भजन गायक रवि शर्मा, सूरज जी, सुमित्रा बनर्जी, लीपू शर्मा, सक्षम पलसानिया, पूनम नंगेलिय, उमेश खिरवाल, नीरज जालान के द्वारा भजनों का अमृत वर्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *