चांडिल
बीते दो दिनों से लगातार वारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए है।इधर किसानों ने भी अपना धान की फसल को सिमट भी नही पाए है किसी का धान खलिहान में तो किसी का धान खेत पर ही रह गया है ।कुकरू प्रखण्ड के अन्तर्गत बेरासी सिरूम पंचायत के माहलीडीह गाँव में किसान परेश महतो ने बताया कि उनका धान कटनी हो गया है परंतु धान खेत पर ही है । लाखों रूपये की धान बारिश में डूब गए। ये स्थिति अधिकांश किसानों का है।इस वारिश का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा जिससे उनका आर्थिक स्थिति में खासा असर पड़ेगा।