की चोरी कर ली गई. दुकान संचालक परमानंद शर्मा को इसकी जानकारी तब हुई जब वे मंगलवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे. उन्होंने पाया कि दुकान में लगा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पाया कि सारी मशीनें गायब है. इस संबंध में उन्होंने बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत भी की है. शिकायत पाकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. परमानंद ने बताया कि वे सोमवार रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तक जाकर दुकान में चोरी होने की जानकारी हुई. चोरों ने दुकान में रखी मशीने चुरा ली है जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है. परमानंद ने बताया कि पूर्व में भी आस-पास की दुकानों में चोरी हो चुकी है. कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई पर चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही. आस-पास के बस्तीवासी नशा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.