कुनामी सहाराई पर्व धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में चारुचंद्र किस्कू ,सुखराम हेंब्रम, तरुण कुमार दे द्वारा विधिवत रूप से पिता काटकर मेला का उद्घाटन किया ।सरायकेला खरसावां जिले के आसनवनी पंचायत के कान्दरबेडा़ में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासी समाज के कुनामी सहयाराई पर्व हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी धूमधाम से मनाया गया।बैल खुटान किया गया अतिथि द्वारा मादल बजाकर,उत्साह पूर्वक बैल के आगे चामड़ा को मारने की अहीर की गाना गा कर आदिवासी लोग उत्साह करते देखा गया और बैल खुटान देखने सैकडो ग्रामीणों लगा भीड़ । बैल खुटान के मौके पर चारुचंद्र किस्कू, सुखराम हेम्ब्रम, तरुण कुमार दे, बुद्धेश्वर मंडी, माधवी सिंह, सोमनाथ हेम्बर,संजू कुमार दे, इंदिरा टुडू, सभी मुख्य अतिथि को समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।