जमशेदपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यों पर जताई संतुष्टि
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश भर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में चल रहा है. पांच जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन होना है इसको लेकर निर्वाचन कोषांग ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. बता दें कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. साथ ही छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ना एवं मृत हो चुके मतदाताओं का नाम सूची से हटाना है. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार पहुंचे. जहां जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर उन्होंने संतुष्टि जताई साथ ही इसमें तेजी लाने की निर्देश दिए कमिश्नर ने बताया कि अब तक 88 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं जिसपर तेजी से काम चल रहा है.