राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाएं पहुंच सके किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इस उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर तीसरी बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है तीसरा चरण का यह कार्यक्रम 29 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न पंचायत प्रखंडों में जारी रहेगा, इसी क्रम में पहले दिन राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रखंड सह अंचल कार्यालय अंतर्गत पूर्वी कीताडीह पंचायत परिसर में तीन पंचायत पूर्वी कीताडीह,उतरी कीताडीह और पश्चिमी किताडीह पंचायत के लिए इस कार्यक्रम के तहत 16 योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मोटेशन,मापी,लगान रसीद समेत कल 16 योजनाओं से संबंधित स्टॉल में पहुंचकर ग्रामीण अपनी अपनी समस्याओं का समाधान पाते दिखे, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पोटका विधायक संजीव सरदार पहुंचे और इस पूरे कैंप का निरीक्षण किया, इस दौरान विधायक के हाथों लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया जहां विधायक ने कहा कि सरकार की यह एक ऐसी योजना है इस योजना के तहत सरकार अंतिम व्यक्ति तक उनके द्वारा पहुंचकर उनके समस्याओं का निष्पादन करेगी किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हर समस्याओं का निष्पादन ऑन स्पॉट होगा उन्होंने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में तीसरी बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित होगा