नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि 24 नवम्बर 1996 को कोलकाता में आपरेशन सनशाइन अभियान चलाकर रात में पथ विक्रेताओ के दुकानों को तोड़ा गया था जिसके कारण 18 पथ विक्रेताओ ने आत्महत्या कर ली थी इसी कारण उनकी स्मृति में 24 नवम्बर को भारत के 28 राज्यो में उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में मानगो हीरा होटल के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जिसमें पथ विक्रेताओ के साथ सैकड़ो ग्राहक एवं स्थानीय निवासी ने भी उजाड़ीकरण विरोध में हस्ताक्षर कर समर्थन जताया । नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं जमशेदपुर के सभी पथ विक्रेताओ की प्रशासन एवं सरकार से मांग की है की फुटपाथ दुकानदारों की जीविका को सुरक्षित करने के लिए बना कानून पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन 2014 एक्ट का पूर्णतः अनुपालन हो साथ ही उजाड़े गए दुकानदारों को जल्द वेंडिंग ज़ोन चिन्हित कर व्यवस्तिथ किया जाए।