बता दें इस दिवस मे नाग देवता कों प्रसन्न करने एवं परिवार की शुख शांति की कामना लिए सभी पूजा अर्चना करते हैं, पुरे दक्षिण भारत मे इस त्यौहार की काफ़ी मान्यता है, जमशेदपुर मे सुबह से ही तमाम दक्षिण भारत के निवासी अलग अलग इलाकों मे पेड़ों के निचे पूजा पाठ करते नजर आये, पूजा करने वाली महिलाओं ने कहा की नाग देवता की पूजा कर सभी अपने परिवार के शुख शांति की कामना करते हैं.