घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और घायल को इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे जहां परवेज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोली सत्तू गौड ने चलाई है. पुलिस ने सत्तू गौड को हिरासत में भी लिया है. लोगों ने बताया कि बस्ती में रैश ड्राइविंग को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद सत्तू गौड ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.