इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, निकायों के विशेष पदाधिकारी समेत जिला प्रशाशन के कई अधिकारी एवं जुस्को की टीम भी मौजूद रही, इनके द्वारा तमाम नदी घाटों के सफाई, नदी के जल स्तर एवं घाटों मे आने वाले व्रत धारियों कों दी जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया गया, मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान तमाम पदाधिकारियों कों कई दिशा निर्देश दिया, बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की राज्य सरकार राज्य भर मे छठ महापर्व कों बेहतर ढंग से संपन्न करवाने कों लेकर कटीबद्ध है और इसी के निमित्त शहर के तमाम नदी एवं छठ घाटों कों तैयार किया जा रहा है, सभी नदी घाटों मे लाइट, पेयजल, आने जाने का मार्ग समेत तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही उन्होने कहा की कई घाटों कों बड़ा किया गया है जो डेंजर ज़ोन मे नहीं है, साथ ही जो भी इलाका डेंजर ज़ोन है उसे चिन्हित किया जा रहा है साथ ही वहां बेरीकेटिंग भी किया जा रहा है, उन्होने तमाम श्रद्धालुओं से अपील की है की डेंजर ज़ोन मे ना जाये और सही स्थानों पर भगवान भास्कर कों अर्घ दे.