देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार ट्रेनों में आगजनी की घटना को लेकर चक्रधरपुर मंडल भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने विशेष ड्राइव के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड का निरीक्षण किया

Spread the love

देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनों में आगजनी की घटना के मामले सामने आए हैं ऐसे में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर चक्रधरपुर मंडल भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम स्वयं विशेष ड्राइव के तहत विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित पार्सल यार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही इस बात पर उपस्थित रेल कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराया कि पटाखे ,सिलेंडर या फिर किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ट्रेनों में ना लेकर जाया जा सके पूरी तरह से यात्रियों का सामान पार्सल यार्ड में जाने वाले सामानों की जांच का आदेश दिया, जानकारी देते हुए डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने कहा कि एक विशेष ड्राइव चला कर पार्सल यार्ड का निरीक्षण साथ ही डिपो में भी इस बात का ध्यान दिया जा रहा है कही लूज़ कनेक्शन तो नही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थों को ट्रेनों में लेकर न जाया जा सके ताकि किसी तरह की अनहोनी हो अन्यथा यात्री दंड के भागी बन सकते हैं ,उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय का आगमन बादाम पहाड़ में हो रहा है जहां वी साप्ताहिक शालीमार एक्सप्रेस ,साप्ताहिक राउरकेला व 6 दिन बादाम पहाड़ से चलकर टाटा और फिर यहां से राउरकेला के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, इस दौरान रेल मंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे जहां बादाम पहाड़ इनॉग्रेशन के बाद सेक्शन इंस्पेक्शन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *