जमशेदपुर में होटल में आने वाले गेस्ट के वैरिफिकेशन को आसान बनाने के लिए होटल गेस्ट वैरिफिकेशन सिस्टम ऐप को लॉन्च कर दिया गया है.

Spread the love


शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल से मुख्य अतिथि डीआइजी कोल्हान अजय लिंडा, एसएसपी किशोर कौशल,एसआईओ निदेशक एनआईसी डॉ. पीयूष गुप्ता , सिटी एसपी मुकेश लुनायत समेत एनआईसी के वरिष्ठ निदेशक (आईटी) दीपक कुमार, एनआईसी झारखंड राज्य इकाई के वरिष्ठ निदेशक (आईटी) ओमेश सिन्हा, डीईओ किशोर प्रसाद ने इस सिस्टम की शुरुआत की. इस सिस्टम के लॉन्च होने से शहर भर के 150 से ज्यादा होटल संचालकों को अब बार-बार थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. होटल संचालक इस सिस्टम के माध्यम से गेस्ट की सारी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर देंगे. जरुरत पड़ने पर जिला पुलिस इस जानकारी का उपयोग कर सकेंगे.

देश में पहला सिस्टम होगा यह वैरिफिकेशन पोर्टल
मौके पर मौजूद कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा सिस्टम होगा जो होटल संचालको के साथ-साथ पुलिसिया कार्रवाई में भी मदद करेगा. अब किसी होटल में गेस्ट की जांच के लिए उनसे रजिस्टर मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी. पुलिस इस पोर्टल के माध्यम से ही सारी जानकारी हासिल कर लेगी. वहीं मौके पर मौजूद एसएसपी किशोर कौशल ने एनआईसी की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पोर्टल का लाभ आने वाले वक्त में साफ दिखेगा. उन्होंने कहा कि जब वे रांची में पदस्थापित थे उस वक्त होटल संचालकों की ओर से कई शिकायते आती थी. हाल के दिनों में अपराधी बाहर से ही आते है और अपराध करने से पहले होटलों में ही ठहरते है. इस सिस्टम की मदद से अपराधियों की पहचान की जा सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *