खूंटी जिले के लिए 15 नवंबर के दिन बेहद खास है। न केवल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बल्कि राज्य स्थापना दिवस के साथ साथ जनजातीय गौरव दिवस भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

Spread the love

जिले में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। उलिहातू में पूर्व में स्थानीय लोगों के साथ जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बैठक की और उलिहातू एक्शन प्लान को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। इधर जिले के सभी विभागों को जनजातीय गौरव दिवस को बेहतर तरीके से मनाने के लिए अलग अलग जिम्मेवारियां दी गयी हैं। मुंडा बहुल इलाका होने के कारण केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को मुंडारी भाषा में पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से आमजनों तक पहुँचाने की तैयारी की जा रही है।

जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि उलिहातू में पेयजल संकट पूर्व से ही रहा है इसे दुरुस्त करने के लिए पेयजल विभाग पूरी तत्परता से लगा है। साथ ही शौचालय का जीर्णोद्धार किया गया है। विद्युतापूर्ति, शहीद आवास ग्राम योजना, राशन की उपलब्धता समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ भी आमजनों को दिया जा रहा है। किसान समृद्धि योजना, आयुष्मान योजना समेत मूलभूत योजनाओं का लाभ शिविर लगाकर उलिहातू समेत बाड़ी निजकेल पंचायत के सभी गांवों के ग्रामीणों को दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *