
इस दौरान पूर्व सांसद व कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। कुपोषण के मामले में देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे चले गए हैं। वहां के लोग भारतीयों से अच्छा खाना खा रहे हैं। लोगों की नौकरी जा रही है। पढ़ लिख कर निकले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। यह अच्छी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लोग अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं। डॉ अजय कुमार ने सभी से कहा कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दें। ताकि, देश की स्थिति बेहतर हो सके।