जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन के बंद पड़े डिपो में बुधवार की अगले सुबह अचानक आग लग गई जिससे अफरा- तफरी मच गयी

Spread the love

बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यह बस डिपो पिछले कई सालों से बंद है और वहां झाड़ियां उग आई हैं. कई गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो चुकी है. संभावना जताई जा रही है, कि झाड़ियां में आग लगने की वजह से डिपो में खड़े कुछ पुराने गाड़ियों में अचानक आग लग गई. उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वैसे इस आग लगी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है. आग की ऊंची लपटों को देखकर ही नुकसान का आकलन किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *