बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यह बस डिपो पिछले कई सालों से बंद है और वहां झाड़ियां उग आई हैं. कई गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो चुकी है. संभावना जताई जा रही है, कि झाड़ियां में आग लगने की वजह से डिपो में खड़े कुछ पुराने गाड़ियों में अचानक आग लग गई. उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वैसे इस आग लगी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है. आग की ऊंची लपटों को देखकर ही नुकसान का आकलन किया जा सकता है.