चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल थाना क्षेत्र में आसनबनी स्थित काबरा ट्रान्सपोर्ट के चार अगस्त 2022 को माल गबन करने के मामले में चांडिल पुलिस ने छापेमारी कर लोहरदगा के कुड़ु ककरगढ़ निवासी 25 वर्षीय सेलुन अंसारी ट्रक (उपचालक) खलासी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया काबरा ट्रान्सपोर्ट द्वारा चांडिल थाना में माल गबन का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने गबन किया गया ट्रक को बरामद कर लिया है। छापेमारी के दौरान खलासी को गिरफ्तार किया गया है। चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।