जमशेदपुर और आस पास के इलाकों मे नवरात्र की धूम इन दिनों दिख रहीं है, जमशेदपुर शहर से सटे आदित्यपुर मे निर्मित आकर्षक पूजा पंडाल और इसकी साजो सज्जा अपने अपनी ओर श्रद्धालुओं कों आकर्षित कर रहीं है.

Spread the love

इस बार पंडाल का थीम दक्षिण भारत एक मंदिर पर आधारित है, प्रवीन सेवा संस्थान के बैनर तले इस भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वैसे आदित्यपुर का यह पंडाल की भव्यता इतनी ज्यादा होती है की कई जिलों से लोग पंडाल कों देखने के लिए पहउंचते हैं, खासकर इस पंडाल मे स्वछता पर विशेष ध्यान दिया जाता है और यहाँ आने वाले तमाम श्रद्धालुओं कों स्वछता के प्रति जागरूक भी किया जाता है, संस्थान के संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने इस विषय मे जानकारी देते हुए कहा की पंडाल दक्षिण भारत के एक प्राचीन मंदिर के थीम पर आधारित है, उन्होंने कहा की दक्षिण भारत मे ऐसे कई प्राचीन मंदिर है जिनकी स्तिथि देख रेख के अभाव मे जर्जर होते जा रहीं है, सरकार कों चाहिए इन प्राचीन धरोहरों कों बचाएं और उनका संरक्षण करें, ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारी प्राचीन सभ्यताओं कों जान सके और वें भी इनका संरक्षण करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *