सरायकेला रिपोर्ट
कलश यात्रा पुराना दुर्गा मंदिर मुरू से ओड़िया पुल स्थित सुवर्णरेखा नदी से 129 युवतियां द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गांव भ्रमण करते हुए निकाले गए।कलश यात्रा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी के जयकारों के नारों से भक्तिमय माहौल में परिवर्तन हो गई।