*सरायकेला रिपोर्ट
सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी व कर्मचारी की आवास पांच करोड़ों 35 लाख की लागत बने भवन का उद्घाटन ईचागढ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया।
झारखंड सरकार द्वारा योजना के आवास भवन का शिलापट उद्धघाटन के समय लगाया गया जबकि यह कार्य भूमि पूजन और आधारशिल के समय शिलापट लगता हे , यह इस सरकार के कार्यकाल में देखा गया । जे एम एम कार्यकर्ता द्वारा दावे जुवान में कहने लगा शिलान्यास में प्राकल्न राशि अंकित नहीं । जिसमे मजदूरी का राशि उल्लेख नहीं है।प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी प्रयवेक्षक , कर्मचारी के आवास लगभग पांच करोड़ 35 लाख की लागत से निर्माण किया गया भवन में नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी एस० अनुभव, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट, समस्त कर्मी उपस्थित थे।आवास के उद्धाटन समय जनप्रतिनिधियों समाज सेवी अशोक कुमार,हरेदास महतो, हरेकृष्ण सिंह, पप्पू वर्मा,काबुल महतो,राजीव महतो, पंचायतमु खिया, समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। जेएमएम कार्यकर्ताओं भी उपस्थित थे।