आगामी दुर्गा पूजा को लेकर लगातार प्रशासन अपनी तैयारी में जुटी हुई है पिछले दिनों जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्र में बैठने वाले दुर्गा पूजा का भ्रमण किया था आज उपायुक्त सभागार में डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जहां जिला पुलिस कप्तान समेत पुलिस पदाधिकारी, तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए जहां पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं को रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निदान पर विशेष बल दिया गया इतना ही नहीं शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया