ऐटक के प्रदेश सचिव ने कहा कों आज देश के भीतर मेहँगाई चरम सीमा पर है और युवा वर्ग बेरोजगार बैठे है, केंद्र सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार बनकर बैठी है, जिसपर नकेल कसना अति आवश्यक है, साथ ही कहा की आज के दिन को ऐटक काला दिवस के रूप मे भी मना रहीं है, चुंकि आज ही के दिन वर्ष 2021 मे किसान आंदोलन के तहत आंदोलनरत किसानो कों लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनि के इशारों पर कुचल दिया गया था, जिसमे तीन किसान और एक पत्रकार की जान गई थी, जिसमे अब तक कोई करवाई नहीं हुई और मामले कों दबाया जा रहा है, जिसका ऐटक विरोध करती है और दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करती है.