स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल मुहिम के तहत सुखराम ने दो सौ डस्टबिन बांटे।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल मुहीम के तहत होटल राहुल पैलेस के संचालक सह झामुमो वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के द्वारा लोगों के बीच 200 डस्टबिन का वितरण किया गया। चांडिल बाजार में फैले गंदगी की साफ-सफाई किया गया है। चांडिल को स्वच्छ बनाने की पहल शुरू करने पर लोगों ने सुखराम हेंब्रम को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। सुखराम हेंब्रम ने कहा चांडिल को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए राहुल पैलेस का संकल्प अभियान लगातार जारी रहेगा। चांडिल को स्वच्छ रखने के लिए हरसंभव सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर चांडिल पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती, रजिया सुल्ताना, ग्राम प्रधान विद्युत दा, गणेश वर्मा, रुपेश दां, पिंटू वर्मा, विश्वनाथ मंडल, दिलीप सिंह, नारायण दे, जयदेव गोराई, आसित चक्रवर्ती, लालू गोराई सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *