
चांडिल। एसडीपीओ संजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी गौरव मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपड़ी गांव में मंगल चंद्र गोराई के घर से 540 किलो डोडा को जब्त किया गया। ईंचागढ पुलिस ने मंगल चंद्र गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि मंगल चंद्र गोराई विभिन्न इलाकों से डोडा लेकर इसे जमा करता था तथा इसे ट्रक चालक के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा भेज दिया करता था।
डोडा कहां से लाता था पुलिस इसकी जांच कर रही है।