चांडिल। नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपाली से 53 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक तथा ईचागढ़ से 540 किलो डोडा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार की शाम कपाली के कामारगोड़ा में स्कूटी में सवार ताजनगर रोड नंबर 2 निवासी इरफान अंसारी एवं मोहम्मद रमजान अंसारी के पास से 53 पुड़िया में करीब 5.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा स्कूटी को जब्त कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग आदित्यपुर से ब्राउन शु्गर लाकर टेंपू एवं बस स्टेंड तथा लोकल स्तर पर इसे बेचा करता था। एसडीपीओ ने बताया कि रमजान अंसारी इससे पहले भी कपाली से चोरी के आरोप में दो बार जेल जा चुका है।