जितेन सार रिपोर्टर
बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11/12/13 और बुंडू प्रखंड क्षेत्र के कांची पंचायत से सैकड़ों लोगों ने वार्ड पार्षद घासीराम उरांव की अगुवाई में स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए बुंडू स्थित विधायक आवास पर जेएमएम की सदस्यता ली। सभी नये सदस्यों का विधायक विकास कुमार मुंडा ने माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।डुमरी उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद ये पहला अवसर है जब एक सार्वजनिक मंच में इतनी संख्या में जेएमएम के आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की.