जमशेदपुर के कदमा थाना इलाके में बुधवार की सुबह बड़ी आगलगी की घटना के बाद भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार कदमा रामनगर सामुदायिक भवन के पास स्थित बसंत विहार अपार्टमेंट के टॉप तीसरे फ्लोर के एक अपार्टमेंट में आग लग गई. इस दौरान अपार्टमेंट में रखे तीन गैस सिलेंडर बारी बारी से विस्फोट कर गए, जिससे आग फैल गई. यह फ्लैट किसी उत्तम नामक व्यक्ति के भाई का है. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घटना के बाद बाहर निकल गए. लोगों में चर्चा है कि एक महिला उसी में फंस गई है. बहरहाल, टाटा स्टील के दो दमकल आग पर काबू पाने में जुट गए हैं. पूरे अपार्टमेंट को खाली करा दिया गया है. कदमा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग कर रही है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में भगदड़ बनी हुई है.