तथा वरीय पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेमकाडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे छापामारी किया गया, जहां से अवैध रूप से देशी महुआ शराब निर्माण हेतु तैयार किए जा रहे 10 ड्रम जावा महुआ एवं शराब निर्माण के उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को विनष्ट किया गया है। इस संबंध में आसूचना संकलन कर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।