सैकड़ों की संख्या मे यहाँ क्षेत्र के महिलाओं एवं पुरुषों के बिच छातों का वितरण किया जिसका इस्तेमाल वें इस बरसात के मौसम मे कर सकेंगे. वहीँ इस दौरान उन्होने एक बैठक भी की जिसके माध्यम से स्थानियों ने अपनी समस्याओ कों भी उनके समक्ष रखा, मीडिया से बातचीत के क्रम मे नीरज सिंह ने कहा की क्षेत्र मे कई समस्याएं है, जैसे यहाँ के महिलाओं का राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, वृद्धा पेंशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, जो उनके द्वारा यहाँ कैम्प लगवाकर बनवाया जायेगा, वहीँ उन्होंने क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा की मंत्री जी के द्वारा क्षेत्र के लोगों के समस्याओं का निवारण नहीं किया जा रहा है जिस कारण भाजपा कों आगे आना पड़ा है, उन्होने कहा डेंगू के प्रकोप कों रोकने हेतु इस वक्त किटनाशक का छिड़काव एवं फॉगिंग अति आवश्यक है लेकिन वों भी सरकार और नगरपालिका के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है, जबकि भाजपा विभिन्न इलाकों मे फॉगिंग भी करवा रही है.
वहीँ क्षेत्र के निवासियों ने नीरज सिंह द्वारा इलाके मे किये जा रहे कार्यों की सरहाना की और उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया है.