जमशेदपुर
इन्होने कहा की उक्त क्षेत्र मे आदर्श थाना भवन की आवश्यकता है, इन्होने कहा की बाग़बेड़ा थाना का कार्य अभी भी पुराने थाना भवन से संचालित हो रही है, जबकि आस पास के थाना क्षेत्रों मे नया आदर्श थाना भवन बनाया जा चूका है और वहां बेहतर तरीके से हर सुविधा के साथ थाना के कार्य संचालित हो रहे हैं, बाग़बेड़ा इलाके के खाली ज़मीन कों भी इन्होने इंगित करते हुए उक्त खाली स्थान पर नये आदर्श थाना भवन निर्माण की मांग इन्होने जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाया है.