दोनो पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने दोनो पक्षों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा निवासी एक युवती को एक युवक अपने साथ भागा ले गया था. युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपी युवक को संपर्क किया और युवती को लेकर थाने बुलाया. युवक ने पुलिस की बताया कि वह रांची में है और बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. इसी बीच युवती के परिजन भी एसएसपी कार्यालय पहुंच गए जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौका पाते ही युवक मौके से फरार हो गया.