नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के छात्रों ने जेएपी के जवान एवं सबर बच्चों को बांधे राखी।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) बुधवार को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के कक्षा षष्ट से दशम तक के बहनो ने बिंदुबेडा सबर बस्ती और जेएपी कैंप उरमाल दो अलग अलग स्थानों मे राखी बांधकर लंबी उमर की कामना की। सबर बस्ती के बच्चों के बीच जाकर विद्यालय की ओर से मिठाई, पुस्तक, कॉपी, कलम, चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया। बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान वहां नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कुणाल कुमार, सुब्रतो चटर्जी, अमिय प्रमाणिक सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *