
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद में चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। इसी बीच हिदायत हुल्ला खान की पत्नी नौशीन खान के चेयरमैन पद के चुनाव में उतरने से जुगसलाई की राजनीति में नई हलचल और उत्साह देखने को मिल रहा है।
नौशीन खान के मैदान में आने के बाद जुगसलाईवासियों में खुशी और उम्मीद का माहौल साफ नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नौशीन खान एक समझदार, शिक्षित और जमीनी स्तर से जुड़ी हुई उम्मीदवार हैं।
जनता का मानना है कि उन्होंने हमेशा आम लोगों की समस्याओं को करीब से देखा और समझा है। पानी, सफाई, सड़क, नाली, बिजली और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर उनकी सोच साफ और मजबूत है।
जुगसलाई की जनता का कहना है कि नौशीन खान चेयरमैन पद के लिए सबसे बेहतर और भरोसेमंद उम्मीदवार हैं, जो नगर परिषद को नई दिशा और नई पहचान दिला सकती हैं।
