यूनियन के महामंत्री अम्बुज ठाकुर ने कहा की विगत लगभग आठ माह पूर्व कंपनी के संवेदक गोल्ड लाइन के द्वारा ठेका कर्मी प्रेमचंद चौधरी कों काम से हटा दिया गया था, इन्होने बताया की ये उस वक्त किया गया ज़ब प्रेमचंद चौधरी का इ.एस.आई स्कीम के तहत इलाज चल रहा था, इसी बिच उन्हें अनफिट घोषित कर उन्हें काम से बाहर कर दिया गया, और इसके बाद अब तक उनका फ़ाइनल सेटेलमेंट नहीं किया गया, यूनियन के महामंत्री अम्बुज ठाकुर ने कहा की इस मामले कों लेकर उप श्रमायुक्त के पास शिकायत दर्ज करवाया गया है लेकिन वार्ता के किसी भी तिथि मे कंपनी के संवेदक नहीं पहुंचे हैं, इन्होने अगले 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर इस बिच कंपनी के संवेदक मजदूर का फ़ाइनल सेटेलमेंट नहीं करते है तो इसके बाद कंपनी गेट कों जाम कर आंदोलन किया जायेगा.