जमशेदपुर मे स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को एक मंच देने तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा कदम बढ़ाते हुए सामाजिक संस्था ”फेस टू फेस” द्वारा परसुडीह के प्रमथनागर स्थित लोकनाथ भवन में प्री पूजा प्रदर्शनी सह बिक्री लगाई गई , जिसमे ”बंग बंधु” संस्था का भी सहयोग रहा .

Spread the love

प्रदर्शनी 26 व 27 अगस्त दो दिनों के लिए लगाई गई है , जिसका लाभ शहरवासी दोनों दिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक उठा सकेंगे. यहाँ कुल 16 स्टाल लगाए गए हैं , जहां साड़ी, कुर्ती, सलवार सूट, दलमा टी, बेड शीट, पिलो कवर, टेडी टॉय, पापड़, अचार, नमकीन, हैंड मेड ज्वैलरी, सिटी गोल्ड, हैंड मेड लेदर बैग्स आदि उपलब्ध है . ग्राहकों को कुछ चुनिंदा उत्पादों पर आकर्षक छूट भी दी जा रही है . आयोजन समिति की अध्यक्ष अपर्णा ने बताया कि सभी स्टालधारक शहर के ही है जिन्होंने घर पर ही इन उत्पादों को तैयार किया है. महिलाओं कों सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार संस्था द्वारा इस तरह के मेले का आयोजन किया जायेगा. मेले का उद्घाटन जुगस्लाई ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया, मौके पर रत्ना पात्रो, शर्मिस्ठा सरकार, नंदिता चक्रवर्ती, प्रोग्या पारोमिता, राजश्री चटर्जी, सोमा सेन, लाबोनी मुखर्जी, अर्पिता रॉय समेत कई महिलाये उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *