सांसद विद्युत वरण महतो समेत जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, पुस्तक के लेखक गणेश ठाकुर हांसदा समेत शहर के कई जाने-माने लेखक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए, संयुक्त रूप से सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा संताली की दोनों पुस्तक तिरा पत्नी और बुल बनाम का विमोचन किया गया अतिथियों द्वारा लेखक गणेश ठाकुर हंसदा के द्वारा लिखी गई दोनों पुस्तकों की सराहना की गई जानकारी देते हुए गणेश ठाकुर हांसदा ने कहा कि तिरा पत्नी का अर्थ है छोटी तितली और बुल बनाम का संबंध वाद्य यंत्र से है, दोनों पुस्तकों का समाज के लिए एक बड़ा महत्व है जिसे सभी के द्वारा सराहा जा रहा है