मोहम्मद करीम के घर हुई चोरी में उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5.45 बजे छत से कुछ आवाजे आ रही थी. तभी वे उठ कर छत पर गये तो उन्होंने कल्लू नामक व्यक्ति को दूसरे छत पर देखा. उसके हाथ में चोरी की गयी कुछ सामान थी, जिसके बाद वह उसका पीछा करने लगे तो वह गली से कूदकर भाग गया.यह कल्लू नामक व्यक्ति उनके घर के बगल के चिकन में काम करता था जो अब बंद हो चुका है. वहीं एक और व्यक्ति उसके साथ शामिल था. जो भागने में सफल रहा. इसी बीच उन्होंने कल्लू और शारुख को दौड़ कर पकड़ लिया, जिसके पास से छत पर रखा सामान जब्त किया गया है. उसके पास से केबल, ताम्बा का बर्तन, दो लोहे का गेट आदि की चोरी हुई थी. वहीं उन्होंने इसकी सूचना मानगो पुलिस को दी है, वहीं पुलिस उन दोनों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जा रही है और आगे की कार्रवाई करेंगी.