इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार रवीराज समेत पार्टी के कई नेतागण मौजूद रहे, कार्यकारणी के दौरान पार्टी के सिद्धांतों से तमाम कार्यकर्ताओं कों अवगत करवाया गया साथ ही बहुजन एकजुटता कों कायम करने की अपील की गई, वैसे आगामी वर्ष चुनाव का वर्ष है जहाँ लोकसभा और झारखण्ड राज्य विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे मे तमाम राजनितिक पार्टियां अपने अपने स्तर से खुद कों मजबूत करने मे जुटी है, कार्यकारणी मे मौजूद आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा खान ने कहा की भारत के मूलनिवासी और बहुजन समाज कों लेकर पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है, भेद भाव की राजनीती से दूर एकजुटता पर पार्टी बल देती है, उन्होंने कहा की फिलहाल किसी पार्टी के साथ गठबंधन का उनका कोई इरादा नहीं है और आगामी चुनावों मे पार्टी तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान मे उतारेगी और जीत दर्ज कर लोकसभा और विधानसभा मे जाने का कार्य करेंगी.