जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है, स्थानीय लोगों ने इस समस्या के पीछे कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ उलीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई

Spread the love

जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलनी,शनकोसाई रोड नम्बर 5,एकता नगर,मुंडा कॉलनी समेत आस पास में लगभग 3000 परिवार निवास करता है,पिछले एक सप्ताह से इन परिवारों के समक्ष जल संकट गहरा गया है जिनके पास पैसा है वो पानी खरीद ले रहे है जिनके पास पैसा नहीं है वो पलायन कर रहे हैं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र वासियों ने कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की तत्पश्चात कनीय अभियंता से बातचीत की तो पता चला कि एक सप्ताह और लगेगा, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उलीडीह थाने में पहुंचकर कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि कनीय अभियंता द्वारा बताया जा रहा है कि वल्ब खराब है कोलकाता से बल्ब आएगा 1 सप्ताह और लगेगा उन्होंने कहा कि ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है मेंटेनेंस की पर यहां ठेकेदार कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता की साठगांठ से मेंटेनेंस का कोई कार्य नहीं किया गया जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है इस वजह से आज कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार और कनीय अभियंता पंडित महतो के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसएसपी से शिकायत कर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *