बीते रविवार को सरायकेला- खरसावां जिले के अदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए दिनदहाड़े लूट की घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं

Spread the love

सरायकेला

गम्हरिया ज्वेलरी लूटकांड की कोल्हान डीआईजी ने की समीक्षा

गठित किया एसआईटी, और टेक्निकल सेल, कहा हर दिन एसपी करेंगे रिपोर्ट, क्लू मिलने के दिए संकेत

कहा जल्द होगा उद्भेदन, जमशेदपुर पुलिस का भी ले रहे सहयोग

गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा मामले की जांच करने और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने आदित्यपुर थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह सहित एसआईटी में शामिल सभी अधिकारी एवं जमशेदपुर पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे. डीआईजी कांड के उद्भेदन का दायरा बढ़ाते हुए अपने स्तर से एसआईटी और टेक्निकल सेल का गठन किया है. डीआईजी ने बताया कि टीम द्वारा हर दिन उन्हें प्रगति रिपोर्ट दी जाएगी. वैसे डीआईजी ने कुछ क्लू मिलने के संकेत देते हुए जल्द ही कांड के उद्भेदन की बात कही है. फिलहाल जिला पुलिस के लिए ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा बड़ी चुनौती बनी हुई है. बता दें कि बीते रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक बनकर लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में करीब 20- 25 लाख ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, मगर एसआईटी को विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि डीआईजी द्वारा गठित एसआईटी कबतक मामले का उद्भेदन करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *