
इधर जमशेदपुर जिला झामुमो कार्यालय में भी मुख्यमंत्री का 48 वां जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई. इस दौरान झामुमो नेताओं ने केक काटकर एवं मिठाईयां बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया. झामुमो नेताओं ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है. पिछले 20 सालों से राज्य में जो नहीं हुआ वह अब हो रहा है. इस दौरान नेताओं ने फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया.