झारखंड में दो दिन की भारी बारीश ने भारी तबाही मचायी एक पुल ध्वस्त हो गया और दो सड़क धंस कर बह गये । लोग अब टापु में रहने को मजबुर।

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार बुंड
झारखंड में दो दिन की भारी बारीश ने तमाड़ औ बुंडू प्रखंड में भारी तबाही मचायी। तमाड़ प्रखंड के गागरसोतीया नदी में बने ईचाडीह पुल ध्वस्त हो कर कई टुकड़ों में बिखरा गया। इससे पहले भी पुल का गार्डवाल बह गया था जिसकी सही समय पर मरम्मती हो जाती तो पुल ऐसे टुकड़ों में नहीं बिखरता। वहीं बाडू गांव और बुंडू प्रखंड के एड़केया गांव का मुख्य सड़क धंस कर पानी की धार में बह गया ।सड़क के नाम पर गड्ढे बच गये।वही
गांव के ग्रामीण बताते हैं कि यह पुल के 6 से 7 गांव को सीधे हाईवे से जोड़ती थी हाईवे से महज 500 मीटर पर गांव है लेकिन पुल टुट जाने से अब हाईवे पकड़ कर मुख्यालय तक जाने के लिये 15 किमी घुम कर जाना पड़ेगा।

इचाडीह गांव के रहने वाले जयराम महतो ने बताते हुए कहा कि अब अगर मरीज को अस्पताल ले जाना होगा तो गांव तक एंबुलेंस भी नहीं आयेगी । पहले हमलोग का गांव हाईवे से महज 500 मीटर की दुरी पर थे लेकिन अब पुल के नहीं रहने से 15 किमी दुर हो गया।

वहीं प्रखंड के बाड़ु गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग को भी पानी की धार बहा कर ले गयी अब सड़क के नाम पर सिर्फ मिट्टी बचा हुआ है और गड्ढे बन गये जिससे लोग किसी तरह पैदल ही आ जा सकते हैं ।तीसरी तबाही बुंडू प्रखंड के एड़केया गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी पानी की धार से बह गया और सड़क के बीचो बीच गड्ढा बन गया अब सिर्फ मोटरसाइकिल और साईकिल से ही अपनी जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते लोग आवागमन कर सकते हैं।यह सड़क बुंडू और सोनाहातु जाने के लिये दर्जनों गांवों को जोड़ती है अब लोगों को बुंडू या सोनाहातु जाने के लिये 15-20 किमी घुम कर जाना पड़ेगा।

एड़केया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि एक रात की बारीश से सड़क धंस गया और पानी की धार बहा ले गया जिससे सड़क के बीचों बीच इतना बड़ा गड्ढा बन गया कि चार पहिया वाहन तो पार हो ही नहीं सकता दो पहिया वालों को भी खतरा है यह इस क्षेत्र का मुख्य सड़क है इस सड़क से बुंडू और सोनाहातु के दर्जनों गांवों तो जुड़ते ही हैं रोजाना इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *