
जमशेदपुर
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाना है. इस अभियान के तहत गोविंदपुर साप्ताहिक हाट बाजार की साफ-सफाई घर-घर एंटी लारवा का छिड़काव और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने आम लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की, ताकि मौसमी बीमारियों से गोविंदपुर की जनता को बचाया जा सके. इस अभियान में क्षेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि किसी तरह की गंदगी होने पर पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दें.