
झारखण्ड विधानसभा द्वारा झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 कों पारित किये जाने के खिलाफ एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफ़ी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जमशेदपुर मे मशाल जुलुस निकालकर प्रदर्शन किया गया.वीओ —- इस मशाल जुलुस मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किलशय तिवारी भी मौजूद रहे, राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ इन्होने जमकर नारेबाज़ी की साथ ही हेमंत सरकार पर युवाओं के साथ वादा खिलाफ़ी का आरोप भी लगाया, इन्होने कहा की इस विधेयक कों जल्दबाज़ी मे पारित किया गया है जबकि इससे नुकसान केवल युवाओं कों होगा, झारखण्ड राज्य सरकार ने युवाओं कों रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ठीक इसके विपारित कार्य राज्य सरकार कर रही है और इसी का विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा कर रही है