पुलिस ने मवेशी लदा दो पिकअप को किया जब्त, पांच तस्कर को भेजा जेल।

Spread the love

गुरुवार रात गश्ती के दौरान चौका पुलिस ने मवेशी लदे दो पिक अप वैन को चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर बड़ामटांड के पास जब्त किया है। पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो पिकअप वैन (बीआर 03जीबी 2754 और बीआर 03जीबी 6897) जब्त किया है। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि पूछताछ के दौरान मवेशी का कागजात मांगे जाने पर वाहन पर सवार लोगों ने काकजाद नहीं दिखा पाए। थाना प्रभारी ने बताया दोनों पिकअप वैन में पर 18 मवेशी लदे थे। इनमें पांच गाय व चार बछड़ा, पांच भैंस व चार भैंस का बछड़ा शामिल है।
18 मवेशियों में से एक गाय का बछड़ा मृत पाया गया। संभवत एक साथ अधिक मवेशियों को ठूंसने की वजह से दम घुटने के कारण बछड़ा का मौत हुआ है।

इनकी हुईं गिरफ्तारी :
अजय सिंह 32, रवि यादव, मिंटु कुमार 25, तीनों का पता गांव नसियां, थाना, अभियान बाजार, जिला, भोजपुर बिहार एवं रमाकांत यादव 31, गांव, चारघाट, थाना वाहिया, भोजपुर बिहार एवं मनोज यादव 25, गांव, चतुरभुजी, वरआंव, थाना, पिरो, जिला, भोजपुर बिहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *