सिदगोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बागुन्हातु व बारीडीह बस्ती के भोजपुर कॉलोनी में अवैध रूप से देशी महुआ शराब की खरीद बिक्री की जा रही है साथ ही साथ लोगों को बैठा कर शराब भी पिलाया जा रहा है सूचना के आलोक में सिद्धगोरा थाना प्रभारी ने दल बल के साथ बागुन्हातु सी ब्लॉक स्थित दो घरों में छापेमारी कर दोनों घरों से 55 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया साथ ही साथ इस कारोबार का संचालन कर रही है 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया, इसी क्रम में बागुन्हातु चाइना गेट निवासी बबलू गोराई के घर 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब, भोजपुर कॉलोनी निवासी चामू सरदार के घर पर छापेमारी कर 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर चामू सरदार को गिरफ्तार भी किया गया, इस तरह पुलिस ने चामू सरदार समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया साथ ही 20 लीटर अवैध महुआ देसी शराब और शराब पिलाने में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी बरामद किया है