गिरफ्तार व्यक्ति मानगो के उलीडीह लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले टोनी सिंह है, जो 38 साल का है. बताया जाता है कि मानगो जवाहरनगर नूरी मसजिद के पास मुर्सरत परवीन के घर गोली चलायी गयी थी. 26 जुलाई को यह घटना घटी थी. इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी. कुछ ही घंटों के भीतर ही पुलिस ने कांड का खुलासा कर दिया है,इस कांड में इस्तेमाल में लाये गये पिस्तौल और अन्य हथियारों को बरामद कर लिया है. जिस गाड़ी से अपराधी वहां गये थे, उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. टोनी सिंह को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था और कुछ ही घंटो के भीतर ही अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया है. जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने खुद इस कांड को तत्काल उदभेदन के लिए प्रयास तेज किया और अपराधी की घेराबंदी कर ही पकड़ लिया गया. टोनी सिंह के खिलाफ पहले से उलीडीह थाना में चार चार कांड दर्ज है.।