झारखण्ड क्रांति सेना के संरक्षक संजीव आचार्य ने इस मौके पर कहा की आज संयोग से उनका भी जन्मदिन है और आज ही देश के दो वीर शहीदों का भी जयंती है, ऐसे खास मौके पर युवाओं के बिच देशप्रेम और मानवता का सन्देश देने हेतु उनके द्वारा विगत 14 वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, यहाँ मौजूद तमाम युवाओं ने पहले वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया, जिसके बाद सभी ने रक्तदान भी किया.